इटारसी। शाम को 6 बजे तवा बांध (Tawa Dam) के सभी तेरह गेट खोल दिये गये हैं। पहाड़ों पर हो रही बारिश और सारणी स्थित सतपुड़ा बांध (Satpura Dam) से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद तवा बांध में पानी की मात्रा लगातार बढऩे के बाद बांध के सभी तेरह गेट खोल दिये गये हैं। इन गेट से 1 लाख 97 हजार 678 क्यूसेक (Cusec) पानी छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में तवा बांध का जलस्तर 1159.30 फीट है।
बता दें कि बैतूल (Betul), सारणी (Sarani), पचमढ़ी (Pachmarhi) और पहाड़ों पर तेज बारिश के बाद तवा डैम में तेजी से पानी आने के बाद बांध के गेट खोले गये हैं। तवा बांध के गेट खुलने की जानकारी मिलने के बाद इटारसी (Itarsi), होशंगाबाद (Hoshangabad), आसपास के ग्रामीण अंचलों के अलावा भोपाल (Bhopal) से भी सैलानी बांध से बनने वाले जलप्रपात को देखने पहुंच रहे हैं। यदि गेट खुले रहे तो रविवार को सैलानियों की संख्या आज के मुकाबले चार गुना तक बढ़ सकती है।
तवा कंट्रोल रूम के अनुसार बैतूल, सारणी और पचमढ़ी में तेज बारिश के बाद वहां से पानी बांध में आ रहा है। वर्तमान में डैम का जलस्तर 1159.30 फिट है। 31 जुलाई तक गवर्निंग लेवल (Governing Level) 1158 फीट तक बांध में पानी रखना है।
पहाड़ों पर बारिश के बाद तवा बांध के सभी 13 गेट खोले


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
