अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ कल खेलकूद प्रतियोगिताओं से

Post by: Rohit Nage

Agrasen Jayanti Mahotsav begins tomorrow with sports competitions
  • पहले दिन खेल कूद बौद्धिक कौशल तथा चित्रकला प्रतियोगिताएं होंगी

इटारसी। अग्रवाल समाज (Agrawal Samaj) के आराध्य श्री अग्रसेन महाराज (Shri Agrasen Maharaj) के 11 दिवसीय जयंती महोत्सव का शुभारंभ कल से होगा। महोत्सव के प्रथम दिन खेलकूद बौद्धिक कौशल तथा चित्रकला प्रतियोगिताएं होंगी कार्यक्रम अग्रवाल भवन इटारसी (Agrawal Bhawan Itarsi) में रविवार सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) तथा खाद्य अधिकारी मृगी अग्रवाल (Mrigi Agrawal) होंगी।

तरुण अग्रवाल मंडल (Tarun Agarwal Mandal) के अध्यक्ष सुरेश गोयल (Suresh Goyal) ने बताया कि 12 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 3 अक्टूबर 2024 को भगवान अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा और मुख्य कार्यक्रम के साथ अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन होगा। अग्रसेन जयंती महोत्सव में तरुण अग्रवाल मंडल, अग्रवाल बहु रानी मंडल, अग्रवाल महिला मंडल, अग्रवाल महिला महासभा तथा अग्रवाल युवक दल के संयुक्त तत्वावधान में सभी कार्यक्रम किए जाएंगे।

इस तरह से होंगे कार्यक्रम

जिसमें 22 सितंबर को खेलकूद बौद्धिक कौशल और चित्रकला प्रतियोगिताओं के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। 24 सितंबर मंगलवार को अग्रवाल महिला महासभा द्वारा सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ, 25 सितंबर बुधवार को अग्रवाल युवक दल द्वारा बॉलीवुड थीम फैशन शो, अग्रवाल महिला महासभा द्वारा 26 सितंबर गुरुवार को महिलाओं की प्रतियोगिता पेबल आर्ट पत्थर पर कलाकारी, 27 सितंबर शुक्रवार को अग्रवाल महिला मंडल की धार्मिक प्रतियोगिता और मनोरंजन गेम, 27 सितंबर को सांस्कृतिक मंच प्रतियोगिता में एकल नृत्य युगल नृत्य और विचित्र वेशभूषा आयोजित की जाएगी।

28 सितंबर को अग्रवाल बहुरानी मंडल द्वारा कलात्मक प्रतियोगिताएं और वंदनवार सजाओ, शूज प्रतियोगिता, 1 मिनट प्रतियोगिता, सांस्कृतिक मंच, समाज के नाम एक संदेश, 29 को श्री अग्रसेन आनंद मेला, दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम व विचित्र वेशभूषा 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को और 2 अक्टूबर को अग्रसेन महाराज का हवन पूजन और भंडारा आयोजित होगा। 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती के दिन भगवान अग्रसेन जी की भव्य शोभायात्रा और मुख्य जयंती समारोह होगा।

error: Content is protected !!