तौल को तत्काल ऑनलाइन दर्ज करने कृषि मंडी के तुलावटी हुए प्रशिक्षित

तौल को तत्काल ऑनलाइन दर्ज करने कृषि मंडी के तुलावटी हुए प्रशिक्षित

इटारसी। कृषि उपज मंडी (Agricultural produce market) में क्रय-विक्रय की ऑन लाइन (online) व्यवस्था होने के बाद आ रही कुछ परेशानियों को देखते हुए आज मंडी सभागार में तुलावटियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस व्यवस्था में कुछ खामियों के चलते किसानों और व्यापारियों को क्रय-विक्रय के बाद भुगतान में परेशानी आ रही थी।

मंडी के भारसाधक अधिकारी एवं एसडीएम टी प्रतीक राव (T Pratik Rao) के निर्देश पर आज मंडी सभागार में तुलावटियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रभारी सचिव केसी बामलिया (KC Bamliya) सहित मंडी का अन्य स्टाफ एवं तुलावटी सदस्य इस प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहे।

यह आ रही थी परेशानी

दरअसल, अनाज खरीद के तत्काल बाद अनाज की तौल को ऑन लाइन दर्ज करना होता है। लेकिन, तुलावटी दिनभर तौल के बाद शाम को एकसाथ ऑनलाइन दर्ज कर रहे थे। इसके कारण किसानों और व्यापारियों को भुगतान में परेशानी हो रही थी। जैसे ही अनाज बिक्री के बाद तौल खत्म होता था तो किसान भुगतान लेने व्यापारी के कार्यालय पहुंच जाता था। वहां ऑनलाइन नहीं होने से कुछ भी शो नहीं होने पर व्यापारी भुगतान नहीं करते थे। किसान को इसके लिए उपज बेचने के बाद शाम तक रुकना पड़ता था।

यह दिये हैं निर्देश

ई-मंडी योजना के अंतर्गत तत्काल भुगतान हो इसके लिए तुलावटियों को कार्यशाला के दौरान स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जैसे ही तौल हो जाए, इसे तत्काल ऑनलाइन दर्ज किया जाए ताकि वह व्यापारी को ऑनलाइन दिखाई दे और वह किसान को भुगतान कर सके। इससे उपज बिक्री के बाद किसान को भी भुगतान मिल जाएगा और वह समय से अपने घर पहुंच जाएगा।

इनका कहना है…

ई-मंडी योजना के अंतर्गत भार साधक अधिकारी के निर्देश पर तुलावटियों को आज तौल को तत्काल ऑनलाइन दर्ज करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया है जिससे किसान और व्यापारियों को आ रही परेशानियों से निजात मिलेगी।

केसी बामलिया, प्रभारी सचिव

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!