इटारसी। अपने गृह जिले हरदा (Harda)के लिए तवा बांध (Tawa Dam)से पानी लेने खुद कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel)बीती रात तवानगर (Tawanagar) पहुंचे और रात करीब 8 बजे पूजा करने के बाद नहरों में पानी छोड़ा। हालांकि पानी के लिए संभागीय बैठक आज होनी है, मंत्री ने एक दिन पूर्व ही जाकर पानी छोड़ दिया। कृषि मंत्री कमल पटेल ने तवा बांध स्थल से बाईं मुख्य नहर के चैन क्रमांक 15 पर बनीं हुई क्रॉस रेगुलेटर (Cross Regulator) से मूंग में सिंचाई हेतु जल प्रवाह का शुभारंभ किया गया।
बताया जाता है कि हरदा में खेतों से फसल कटाई का काम पूरा हो गया है और अब मूंग फसल की तैयारी में लगे किसानों को पानी की जरूरत है, जबकि होशंगाबाद जिले में अभी फसलों की कटाई चल रही है।
बीती रात को भाजपा के किसान नेताओं और सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा(Prem Shankar Verma)के साथ कृषि मंत्री तवानगर पहुंचे। उनके छह बजे तवानगर पहुंचने की जानकारी मीडिया(Media)को दी गयी थी। लेकिन, उनका काफिला देर से पहुंचा। यहां इटारसी (Itarsi)में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma)ने उनका स्वागत किया। यहां से तवानगर पहुंचकर मंत्री ने हरदा जिले में मूंग की फसल के लिए पानी छोड़ा। हालांकि लोग इसे राजनीतिक नजरिये से किसानों को साधने की गतिविधि मान रहे हैं, क्योंकि नहरों में पानी तो विभाग भी छोड़ सकता था, मंत्री को जाकर पानी छोडऩे की जरूरत क्या थी? यह केवल किसानों को साधकर रखने का प्रयास और किसानों को यह जताने का तरीका है, कि हम किसानों के लिए जब चाहें पानी ला सकते हैं। बहरहाल, हरदा के किसानों को पानी की जरूरत थी, जो कृषि मंत्री ने पूरी कर दी।