नर्मदापुरम। जिले में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे भक्तिभाव से मां नर्मदा जयंती महोत्सव (Maa Narmada Jayanti Mahotsav) का आयोजन किया गया है। नर्मदा जयंती के अवसर पर कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना (Edal Singh Kansana) भी जिले के सिवनीमालवा (Sivanimalwa) स्थित नर्मदा तट (Narmada Coast) के भिलाडिय़ा घाट ()Bhiladiya Ghat पहुंचे जहां उन्होंने विधि-विधान से मां नर्मदा जी की पूजा-अर्चना की।
कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने भिलाडिय़ा घाट नर्मदा तट पर पूजन-अर्चना कर मां नर्मदा का अभिषेक किया। इस अवसर पर नर्मदाष्टक का पाठ किया तथा मां नर्मदा जी की आरती की गई। कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें नर्मदा महोत्सव के कार्यक्रम में भिलाडिय़ा घाट आने का सौभाग्य मिला है। मेरी इच्छा है की इसी तरह प्रतिवर्ष नर्मदा जयंती पर यहां आकर मां नर्मदा के दर्शन पूजन करूं। कृषि मंत्री ने सभी से अनुरोध किया कि वे मां नर्मदा को प्रदूषण-मुक्त रखने के लिए हर संभव प्रयास करें।
इस अवसर पर योगेन्द्र सिंह मंडलोई (Yogendra Singh Mandloi), जनपद अध्यक्ष प्रतिनधि मृगेंद्र सिंह मंडलोई (Mrigendra Singh Mandloi), यशवंत पटेल (Yashwant Patel), विश्वेन्द्र सिंह मंडलोई (Vishvendra Singh Mandloi), पवन शुक्ला ( Pawan Shukla), आयुष यादव (Ayush Yadav), कल्लू राठौर (Kallu Rathore), शैलेन्द्र गौर (Shailendra Gaur), तुलसीराम कुशवाहा (Tulsiram Kushwaha), दुर्गेश उइके (Durgesh Uike) सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।