इटारसी। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) पर रेड रिबन क्लब (Red Ribbon Club) द्वारा एड्स के प्रति जागरूकता हेतु महाविद्यालय में पोस्टर, लघु कथा एवं रील मेकिंग (Reel Making) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Dr. RS Mehra) ने बताया कि रेड रिबन क्लब द्वारा आज महाविद्यालय में एड्स जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को एचआईवी एड्स (HIV AIDS) के प्रति जागरूक करना तथा स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। डॉ. संजय आर्य (Dr. Sanjay Arya) ने कहा कि यह जागरूकता का एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है, जो दुनिया भर के युवाओं को पहचानता है और दुनिया के युवाओं को अपने समुदायों और राष्ट्रों में सकारात्मक योगदान देने के लिए सशक्त बनाता है। लघु कथा प्रतियोगिता में प्रथम हेमा पटैल, द्वितीय सुरभि राजपूत एवं तृतीय स्थान आयुषी यादव ने प्राप्त किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम आयुषी बरखने, द्वितीय स्नेहा नागर एवं तृतीय स्थान अंजलि रैकवार ने प्राप्त किया। रील मेकिंग में प्रथम डॉली मनवारे, द्वितीय दिव्या भार्गव एवं तृतीय स्थान शारदा मेहरा ने प्राप्त किया। एनसीसी इकाई ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा रैली निकाली। रैली महाविद्यालय से न्यास कॉलोनी क्षेत्र से होकर पुन: कालेज में समाप्त की गई। इस अवसर पर डॉ. हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, रविंद्र चौरसिया, डॉ. मुकेश बिष्ट, पूनम साहू, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. नेहा सिकरवार, तरूणा तिवारी, हेमंत गोहिया, प्रिया कलोसिया, क्षमा वर्मा एवं छात्राएं उपस्थित थीं।