रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

AIIMS Bhopal Recruitment 2024 : एम्‍स भोपाल में निकली डायरेक्‍ट भर्ती, 25000 रूपये मिलेगा वेतन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल भर्ती 2024 (AIIMS Bhopal Recruitment 2024)

AIIMS Bhopal Recruitment 2024 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल (All India Institute of Medical Sciences Bhopal) ने जूनियर रिसर्च फेलो (Junior Research Fellow) और क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट (clinical psychologist) पद की पूर्ति के लिए 03 पद पर भर्ती निकाली हैं। इक्छुक उम्मीदवार दिनांक 15/01/2024 से 29/01/2024 तक नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से ऑॅॅफलाइन आवदेन कर सकते हैं।

सरकारी और प्राईवेट भर्ती की सबसे पहले, सही जानकारी के लिए दी गई लिंक के माध्‍यम टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करें।

टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करनें के लिए क्लिक करें – Click here

इस भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे – महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, पदों के नाम एवं संख्या, वेतनमान, शैक्षिणक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध है।

इक्छुक उम्मीदवार आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्यानपूर्वक पढे्ं और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

आवेदन की प्रारंभिक तिथि15/01/2024 से
आवेदन की अंतिम तिथि29/01/2024 तक
AIIMS Bhopal Recruitment 2024

आयु सीमा (Age Limit)

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा45 वर्ष
AIIMS Bhopal Recruitment 2024
  • आयु सीमा की गणना 29/01/2024 से की जायेगी।
  • आयु में छूट केन्‍द्र सरकार के नियम अनुसार दी जाएगी।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

जरनल / ओबीसी / वर्ग के लिए00 रूपये
ईडब्लूएस / एससी / एसएसटी वर्ग के लिए00 रूपये
AIIMS Bhopal Recruitment 2024
  • कोई आवेदन शुल्‍क नहीं।

वेतन (Salary)

  • इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 25,000 रूपये से 54,520 रूपये प्रतिमाह (पदों के अनुसार) वेतन दिया जाएगा।

पदों के नाम एवं संख्‍या (Name of Posts / No.)

पद के नाम पद की संख्‍या
जूनियर रिसर्च फेलो (Junior Research Fellow)02
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट
(clinical psychologist)
01
कुल पद04
AIIMS Bhopal Recruitment 2024

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • इस पद का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से समाजशास्त्र/सामाजिक कार्य/मनोविज्ञान/सार्वजनिक स्वास्थ्य में पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए। साथ ही समुदाय/अस्पताल स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी डेटा संग्रह में न्यूनतम 1 वर्ष का कार्य अनुभव। और एमएस ऑफिस (माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और माइक्रोसॉफ्ट वर्ड) का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
  • इस पद का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से एम. फिल. क्लिनिकल साइकोलॉजी में या एम.फिल. आरसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से चिकित्सा और सामाजिक मनोविज्ञान में डिग्री होना चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्‍यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन पढे़।
  • इंटरव्यू
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चयन

आवेदन कैसे करें (AIIMS Bhopal Application Form : How To Apply)

  • AIIMS Bhopal Recruitment 2024 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल भर्ती 2024 का आवदेन करने के लिए आवेदक को नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से आवेदन फार्म डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर, संबंधित दस्‍तावेज, फोटो लगाकर दिनांक 29/01/2024 समय 09:00 बजे तक नीचे दिए गए पतें पर पहुँचे।
  • Junior Project Research Fellow : Room No 27, Department of Community & Family Medicine (CFM), AIIMS Bhopal.
  • Clinical Psychologist : Department of Psychiatry Office, 3rd floor, Academic Block, Hospital Building, AIIMS Bhopal, 462020.

All India Institute of Medical Sciences Bhopal Recruitment 2024

Important Links

Application FormJunior Project Research Fellow
Clinical Psychologist
Official NotificationJunior Project Research Fellow
Clinical Psychologist
Join TelegramClick Here
Official WebsiteClick here
MP Govt New VacancyClick here
AIIMS Bhopal Recruitment 2023

सरकारी और प्राईवेट भर्ती की सबसे पहले, सही जानकारी के लिए दी गई लिंक के माध्‍यम टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करें।

टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करनें के लिए क्लिक करें – Click here

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News