इटारसी। स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और उनके विचारों को युवाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इटारसी इकाई ने पंडित भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में युवोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम में नगर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के लगभग 300 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। मुख्य अतिथि पंकज चौरे अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद इटारसी थे तथा विशेष वक्ता लिशिका काले विभाग छात्रा प्रमुख एवं कुणाल सराठे प्रांत कार्यसमिति सदस्य थे।
मुख्य अतिथि पंकज चौर ने युवाओं को सही दिशा देने में अभाविप के प्रयासों की सराहना की और कहा कि महापुरुषों के बलिदान और आदर्शों को सीखना आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। कुणाल सराठे ने स्वामी के मंत्र उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए को युवाओं का मूलमंत्र बताया।
लिशिका काले ने भारतीय संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित करने में स्वामी जी की भूमिका पर प्रकाश डाला और युवाओं से सशक्त भारत के निर्माण का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेंद्र मालवीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, मृदुल नाथ चौहान विभाग संयोजक, अभिषेक पटेल, साक्षी कोरी और अन्य दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नगर मंत्री रौनक सिंह सोलंकी ने आभार प्रदर्शन किया।








