इटारसी। स्वामी विवेकानन्द जयंती युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जुलूस निकालेगी। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय में किया। विमोचन के दौरान प्राचार्य श्रीमती राकेश मेहता उपस्थित रहीं।
नगर मंत्री कुणाल सराठे ने बताया कि जुलूस में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं सम्मलित होंगे। यात्रा सरदार वल्लभभाई पटेल सतरास्ते से प्रारंभ होकर सराफा बाजार होते हुए नगर के मुख्य मार्गों से होकर जयस्तंभ पर खुला मंच में समापन किया जाएगा। जुलूस में देवी अहिल्याबाई होल्कर से संबंधित झांकी देखने को मिलेगी।
उन्होंने कहा कि शोभायात्रा का उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद एवं अन्य महापुरुषों के जीवन से विद्यार्थियों को अवगत कराना एवं विद्यार्थियों के मन में राष्ट्र प्रथम का भाव जागृत करना है। विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही विद्यार्थियों के मन में राष्ट्र प्रथम राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने तथा उनके व्यक्तित्व विकास, चरित्र निर्माण, मानसिक मनोबल को बढ़ाने के लिए प्रयास करती आई है।