इटारसी नगर के 13 बस्ती केन्द्रों तक अक्षत कलश पहुंचे

Post by: Rohit Nage

इटारसी। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या (Shri Ram Janmabhoomi Ayodhya) से आये पूजित अक्षत कलशों की आज श्री झूलेलाल मंदिर (Shri Jhulelal Temple) सिंधी कालोनी (Sindhi Colony) में पूजन पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी (Dharamdas Mihani), नगर संघ चालक प्रकाश ताम्रकर (Prakash Tamrakar), विहिप नगर कार्याध्यक्ष महेश वालेचानी (Mahesh Walechani) ने किया।
नगर की 13 बस्ती से आये राम भक्तों को संबोधन करते हुये प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी (Gopal Soni) ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहा कि धर्म और राष्ट्र की रक्षा करने वाली आत्मा पुन: नया जन्म लेकर धर्म और राष्ट्र रक्षा के लिये संधर्ष करती है, हमारे के पुरखों एवं पूज्य संतों की कृपा से वो परम सौभाग्य दिवस के हम सभी साक्षी बनने वाले जब 22 जनवरी को 497 सालों के बाद प्रभु श्रीराम अपनी जन्मभूमि पर विराजमान हो रहे हैं।

इस अलौकिक उत्सव में सकल हिन्दू समाज की सहभाग हो इस पावन उद्देश्यों से जो अक्षत कलश में भेजे गये हैं, उनको हर हिन्दू परिवार में देकर आग्रह किया कि अपने मोहल्ले का मंदिर और घर राममय हो। अक्षत कलश बस्ती केन्द्रों के मंदिर में दर्शन के लिये रखे जायेंगे और 1 से 15 जनवरी तक हिन्दू परिवारों से संपर्क कर उन्हें पीले चावल का न्यौता दिया जायेगा।

इस अवसर पर बस्तियों के संयोजक एवं सह संयोजक अवधेश मालवीय, राजेश कोरी, राजकुमार मालवीय, जयदीप प्रजापति, हर्षल गालर, रामबाबू राजपूत, रामानंद शर्मा, यश शर्मा, उमेश चौधरी, ज्ञानेश ताम्रकर, कुलदीप रावत, तेज सिंह राजपूत, अनूप तिवारी, अमन रावत, संदीप यदुवंशी, अभिषेक दुबे, प्रशांत पटैल, प्रतीक चौरासिया, राजेश यादव, शिवा सराठे, ब्रजेश यादव, आकाश यादव, भवानी कहार, कृष्णा यादव, अमित बाजपेयी, अखिलेश तिवारी को अक्षत कलश सौंपे गये।

जिला मंत्री प्रभात तिवारी एवं अभियान के जिला सह संयोजक मनोज राय, नगर मंत्री चेतन राजपूत, अभियान के नगर सह संयोजक अनिल गेलानी ने नगर के सभी जाति बिरादरी के प्रमुख, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रमुखों से रामकार्य में सहयोग का आग्रह किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!