अखिल भारतीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 9 मार्च को

Post by: Rohit Nage

All India Agarwal Youth-Girl Introduction Conference on 9th March

इटारसी। अखिल भारतीय अग्रवाल युवक युवती नि:शुल्क परिचय सम्मेलन होगा 9 मार्च को इटारसी में होगा।
अग्रवाल समाज इटारसी द्वारा तरुण अग्रवाल मंडल के तत्वावधान में, अग्रवाल महिला मंडल, बहू रानी मंडल, युवक दल,महासभा के सहयोग से अखिल भारतीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 9 मार्च को द पार्क रिसोर्ट एंड गार्डन में होगा।

मंडल अध्यक्ष सुरेश गोयल एवं संयोजक राजेश आरबी अग्रवाल ने बताया कि परिचय फार्म हार्ड कॉपी में प्रिंट कराकर अथवा आनलाइन भी www.agrawalsamajitarsi.com से डाउन लोड कर भरे जा सकेंगे। Agrawalsamajitarsi@gmail.com ईमेल पर भेजे जा सकेंगे। अंतिम तिथि 20 फरवरी रहेगी। पंजीयन व परिचय प्रकाशन एक आकर्षक पुस्तिका रूप में नि:शुल्क प्रकाशित होंगे। आवास व्यवस्था अग्रवाल भवन में नि:शुल्क रहेगी।
द पार्क रिसोर्ट में सशुल्क रहेगी। परिचय पुस्तिका की कॉपी, नाश्ता, भोजन न्यूनतम दरों पर उपलब्ध रहेगा। जन्म पत्रिका मिलान अपेक्षित होने पर विद्वान जानकारों द्वारा मौके पर ही किया जा सकेगा।

तलाकशुदा, विधवा, विधुर, विकलांग प्रत्याशियों का पंजीयन प्रकाशन भी पृथक से होगा। प्रदेश के कई शहरों में फार्म लोकल काउंटर पर उपल्ब्ध रहेंगे। फोटो कॉपी भी मान्य होगी। मंडल सचिन गुलाबचंद अग्रवाल ने सभी सामाजिक सदस्यों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित हों और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।

error: Content is protected !!