- देश की 20 टीमें करेंगी इस प्रतियोगिता में शिरकत
- प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपए, द्वितीय 31 हजार है
इटारसी। फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी द्वारा जिला फुटबाल संघ नर्मदापुरम के तत्वावधान में अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 27 जनवरी से 2 फरवरी तक श्रीमंत विजयारोज सिंधिया खेल प्रशाल मैदान खेड़ा इटारसी पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत से 20 टीमें भाग ले रही हैं।
यह प्रतियोगिता पूर्ण तरह से एआईएफए एवं एमपीएफए मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के नियम अनुसार हो रही है। यह प्रतियोगिता पूर्ण तरह रजिस्टर्ड प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में सभी निर्णायक (रेफरी)एआईएफए एवं एमपीएफए मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ की ओर से भेजे जाएंगे तथा उन्हीं के द्वारा इस प्रतियोगिता के सारे मैच खिलाए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश से बाहर की सभी बड़ी टीमों की ठहरने की व्यवस्था साईं कृष्ण रिसोर्ट में की जाएगी।
यह रहेंगे पुरस्कार
प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 51000 रुपए और 6 फीट की ट्राफी मौसम रघुवंशी द्वारा एवं द्वितीय पुरस्कार 31000 सिटी सेंटर इटारसी द्वारा एवं 4 फीट की ट्रॉफी दी जाएगी। इसके अलावा अन्य आकर्षक इनाम में बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डिफेंस, बेस्ट मिडफील्डर, बेस्ट स्कोरर, बेस्ट फॉरवर्ड। एवं प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच जीनियस प्लेनेट स्कूल की ओर से प्रदान किये जाएंगे।
ये टीमें आ रहीं हैं प्रतियोगिता में
एमईजी बैंगलुरु, तमिलनाडु पुलिस, यंग हीरोज फुटबाल क्लब वाराणसी उत्तर प्रदेश, एसटीएफसी जम्मू एवं कश्मीर, डायमंड रॉक बालाघाट, लायंस जबलपुर, भारती फुटबाल क्लब जबलपुर, लेक सिटी भोपाल, बीयू भोपाल, ए यूनियन नीमच, मान फाइटर रतलाम, यंग आदिवासी इंदौर, कासा बड़वानी, बिल्डअप स्पोट्र्स फुटबाल क्लब, एनएफसी इटारसी, फाइटर फुटबाल क्लब इटारसी, बिल्डअप क्लब रायसेन, गुरुकुल क्लब नर्मदापुरम, पैरामाउंट क्लब नर्मदापुरम और पंजाब पुलिस।