इटारसी। यहां गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पर 3 अप्रैल से प्रस्तावित अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता (All India Hockey Competition) को निरस्त कर दिया गया है। अब यह प्रतियोगिता दिसंबर में, या अगले वर्ष जनवरी में ही हो सकेगी। इस प्रतियोगिता की तिथियों के साथ अन्य प्रतियोगिताएं होने के कारण हॉकी मप्र ने इसे आयोजित करने में असमर्थता जतायी है।
हॉकी होशंगाबाद (Hockey Hoshangabad) के अध्यक्ष प्रशांत जैन(Prashant Jain) ने उम्मीद जतायी है कि यह प्रतियोगिता इसी वर्ष के अंत में दिसंबर में या फिर अगले वर्ष जनवरी के पहले पखवाड़े में आयोजित की जा सकती है। जिला हॉकी संघ के सचिव कन्हैया गुरयानी (District Hockey Association secretary Kanhaiya Guryani) ने बताया कि 4 अप्रैल से भोपाल (Bhopal) में नेशनल टूर्नामेंट (National Tournament) होना है, ऐसे में हॉकी टीमों की डेट मिलना मुश्किल होने से हॉकी मप्र (Hockey MP) ने इसके आयोजन में तकनीकि परेशानियों के चलते असमर्थता जतायी है, और डीएचए (DHA) ने इसे निरस्त करने का निर्णय लिया है। अब इस सीजन में यह प्रतियोगिता नहीं हो सकेगी। संभव हुआ तो इस वर्ष के अंत में या फिर अगले वर्ष की शुरुआत में हम इसे आयोजित कर सकते हैं।