इटारसी। संभाग में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार संभा के होशंगाबाद, बैतूल और हरदा जिलों में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। इसी के अलावा संभाग में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि होशंगाबाद संभाग में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। बीते चौबीस घंटे की बात करें तो होशंगाबाद संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में सबसे अधिक 33 मिमी और सिवनी मालवा में 21 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसी तरह से पिपरिया में 2, सोहागपुर में 1 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। जिले की शेष तहसीलों में बारिश नहीं हुई है। बीते चौबीस घंटे में जिले की औसत वर्षा 6.3 मिमी रही है, जबकि अब तक 986.2 मिमी वर्षा हो चुकी है। पिछले वर्ष इस अवधि तक 1279.5 मिमी वर्षा हो चुकी थी।