पूर्व छात्र स्नेह सम्मेलन वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय महाविद्यालय सुखतवा (Government College Sukhtawa) के खेल प्रांगण में महाविद्यालय का रंगारंग वार्षिक उत्सव (Annual Festival) महाविद्यालय की सोच अरण्यांचाल में एक सकारात्मक सोच की पहल विषय पर आधारित रहा। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अजय शंकर बाजपेई थे तथा अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एलएन पाराशर ने की।विशिष्ट अतिथि ग्राम के वरिष्ठ नागरिक डॉ सीपी सिंह, सुनील राठौर, दीपक मालवीय, सरपंच श्रीमती सरिता उईके उपस्थित रहे। सरस्वती वंदना छात्रा सुनिधि तिवारी ने की। रंगारंग कार्यक्रमों में समूह नृत्य, एकल नृत्य, समूह गायन, एकल गायन जैसी विधाएं आयोजित की गई। इस दौरान विज्ञान प्रदर्शनी (Science Exhibition) में प्रस्तुत मॉडल (Model) भी अतिथियों ने देखे। डॉ. सौरभ तिवारी ने मॉडलों की जानकारी दी। प्राचार्य ने महाविद्यालय की गतिविधियों, छात्रों का भविष्य, विश्व बैंक परियोजना, खेलकूद, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्वामी विवेकानंद कैरियर और अन्य योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान वार्षिक पुरस्कार भी वितरित किए।
कार्यक्रम को संचालित करने में डॉ. सौरभ तिवारी, संध्या उपाध्याय, डॉ. नीता राजपूत, शरद राय, हिमांशु चौरसिया, डॉ सतीश ठाकरे, धीरज गुप्ता, डॉ प्रवीण कुशवाहा, डॉ वेद प्रकाश का योगदान रहा। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी अधिकारी राधा आशीष पांडे ने संचालन किया तथा आभार सहायक प्राध्यापक कामधेनु पटोदिया ने व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!