---Advertisement---
City Center
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

दो योजना के 530 हितग्राहियों के खाते में भेजी राशि

By
On:
Follow Us

इटारसी। प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana and Pradhan Mantri Savanidhi Yojana) के 530 हितग्राहियों को आज लाभ वितरण किया। पंडित भवानी प्रसाद मिश्र सभागार में हुए कार्यक्रम में हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जबकि मुख्य कार्यक्रम खंडवा में हुआ जहां से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खातों में राशि ट्रांसफर की।
इटारसी में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma, president of MP Swimming Association) थे। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं नगर पालिका के प्रशासक मदन सिंह रघुवंशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय, (Divisional Officer Revenue and Municipal Administrator Madan Singh Raghuvanshi, CMOfficer Smt. Hemeshwari Patle, Senior BJP leader Jagdish Malviya),विश्वनाथ सिंघल, जयकिशोर चौधरी, अभिषेक तिवारी, दीपक अठोत्रा, जसबीर सिंघ छाबड़ा, अरुण चौधरी, पंकज चौरे, राजा तिवारी, कल्पेश अग्रवाल, मुकेश मैना, संदेश पुरोहित, नीरज जैन, मयंक महाला, जोगिन्दर सिंह, संतोष राजवंशी बबलू, उमेश पटेल, श्रीमती रेखा मालवीय, राहुल चौरे, सन्नी छाबड़ा, सौरभ मेहरा सहित अनेक वरिष्ठ और युवा नेता मौजूद थे।

nagar palika itarsi 2
इस तरह मिला लाभ
पहली डीपीआर में 194 हितग्राहियों को ढाई लाख रुपए मिल चुके हैं, दूसरी डीपीआर में 317 हितग्राहियों को 2-2 लाख रुपए मिल चुके थे, 236 को आज खाते में तीसरी किश्त 50-50 हजार रुपए अंतरित किये। तीसरी डीपीआर में 1005 में से 723 को पूर्व में लाभान्वित किया तथा 118 शेष रहे थे, उनको प्रथम किश्त 1 लाख रुपए आज अंतरित किये। अब तक 1361 को लाभ मिल चुका है। चतुर्थ डीपीआर 1927 की सूची दिल्ली जा चुकी है, स्वीकृति के बाद 1-1 लाख रुपए की प्रथम किश्त प्राप्त होगी।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (Prime Minister’s Svanidhi Yojana)
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (Prime Minister’s Svanidhi Yojana) में एक लाख की आबादी से कम जनसंख्या वाली नगर पालिकाओं में इटारसी नगर पालिका (NAGAR PALIKA ITARSI) मध्यप्रदेश में पहले स्थान पर है, जहां से इस योजना में 1382 हितग्राहियों को लाभ मिला है। इन सभी को स्वरोजगार के लिए सरकार ने बैंकों के माध्यम से दस-दस हजार रुपए बिना ब्याज के उपलब्ध कराये हैं। योजना में नियम के अनुसार तय समयसीमा में राशि वापसी पर इनमें से लगभग बीस हितग्राहियों को अब बीस-बीस हजार रुपए का ब्याजमुक्त ऋण आज के कार्यक्रम में दिया गया है।

ये बोले अतिथि
मुख्य अतिथि पीयूष शर्मा (PIYUSH SHARMA) ने कहा, जो राशि आज हितग्राहियों को मिल रही है, उसे दिलाने के लिए बड़ी लड़ाई लडऩी पड़ी है और इसमें कांग्रेस सरकार के दौरान हमारे चार साथियों के खिलाफ एफआईआर भी हो चुकी है। हमारा कार्यकर्ता सत्ता सुख भोगने नहीं बल्कि सेवा के लिए काम करता है। यहां 530 लोगों को लाभ मिला है, जबकि कई कांग्रेस शासित नगर पालिकाओं में एक को भी लाभ नहीं मिला है। आपको अच्छे जनप्रतिनिधि और सेवाभावी कार्यकर्ता मिले हैं।

– मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Mrs. Hemeshwari Patle CMO) ने योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों के विषय में जानकारी देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का शुभारंभ सन 2015-16 में किया गया था। 2022 में इस योजना का प्रथम चरण समाप्त हो जाएगा। जिन लोगों को प्रथम चरण में लाभ नहीं मिल सका है, वे निराश नहीं हों, 2022 से योजना का दूसरा चरण प्रारंभ होगा और शेष लोगों को भी योजना का लाभ मिलेगा।

– कार्यक्रम में संचालन कर रहे राकेश जाधव (RAKESH JADHAV) ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और नगर पालिका के प्रशासक मदन सिंह रघुवंशी को कोरोना काल में उनकी सेवा और वैक्सीनेशन के लिए मेहनत करने वाला अधिकारी बताते हुए उनको संबोधित करने के लिए बुलाया। श्री रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में उन सभी हितग्राहियों को बधाई दी है, जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री सवनिधि योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana and Pradhan Mantri Savanidhi Yojana) का लाभ मिला है।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.