अमृतसर-विशाखापट्नम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप इटारसी होकर चलेगी

Post by: Rohit Nage

Maula Ali -Varanasi- Maula Ali Mahakumbh Mela special train will leave from Itarsi.

इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 04670 अमृतसर-विशाखापट्नम के मध्य एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 04670 अमृतसर-विशाखापट्नम स्पेशल ट्रेन आज 05 सितंबर 2024 को अमृतसर स्टेशन से 14.30 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन 09.38 बजे बीना, 11.38 बजे भोपाल, 12.43 बजे नर्मदापुरम, 13.20 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 11.00 बजे विशाखापट्नम स्टेशन पहुंचेगी।

रास्ते में यह गाड़ी व्यास, जालंधर, लुधियाना, अम्बाला केंट, पानीपत जं, दिल्ली सफदरगंज, मथुरा, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी, बैतूल, नागपुर, बल्हारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, एलुरु, ताडेपल्लीगुडेम, राज्मंद्री, सामलकोट एवं दुवाडा स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!