- – मंदिर के पास से शराब दुकान हटाने विरोध का नया तरीका
इटारसी। पुरानी इटारसी (Old Itarsi) के नागरिक और जनप्रतिनिधि शनि मंदिर के सामने खुली शराब दुकान (Liquor Shop) का विरोध कर उसे हटाने की मांग कर रहे हैं। पिछले दिनों ही इसके लिए धरना देकर कलेक्टर (Collector) के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है।
आज शनिवार को मंदिर में हमेशा की तरह सैंकड़ों भक्त पहुंचे और ढोल-ढमाकों के साथ शनिदेव (Shanidev) के दरबार में अर्जी लगाकर दुकान हटावाने प्रशासन को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। प्राचीन शनि मंदिर में हर शनिवार को बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। इनमें महिला-पुरुष बच्चे भी होते हैं। जहां शराब दुकान खुली है, वहीं समीप ही गली में कन्या शाला और कुछ दूरी पर श्रीराम मंदिर भी है।
बता दें कि पुरानी इटारसी प्राचीन शनि मंदिर के समीप खुली शराब दुकान का जमकर क्षेत्र के लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। आज क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में ढोल नगाड़े लेकर शराब दुकान हटाने भगवान शनिदेव से अर्जी लगाने पहुंचे। लोगों ने आधी सड़क भी बंद कर दी। क्षेत्र के नागरिकों ने विरोध का ये अनूठा रास्ता अपनाया है।