- शोभायात्रा, वाहन रैली समेत सांस्कृतिकक कार्यक्रम होंगे
इटारसी। जिला सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा 7-11 मई तक भगवान श्री परशुराम जी का प्राकट्योत्सव समारोह मनाया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक परशुराम भवन में आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा के नेतृत्व में बैठक में आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में 7 मई से 11 मई तक होने वाले सभी कार्यक्रमों जैसे कैरम, शतरंज, संगीत प्रतियोगिता, महिलाओं व बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, भगवान श्री परशुरामजी पूजन, अभिषेक, पालकी यात्रा, वाहन रैली व शोभायात्रा सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर संयोजक, टोली सदस्यों, युवाओं, वरिष्ठजनों को जिम्मेदारी सौंपी गई। सामाजिक बंधुओं द्वारा कार्ययोजना पर चर्चा करने के साथ ही हर साल की तरह सारे कार्यक्रम शानदार ढंग से करने का निर्णय लिया गया।
ऐसे रहेंगे कार्यक्रम
समारोह संयोजक अभिषेक तिवारी ने बताया कि 7 मई को परशुराम भवन में सुबह 9 बजे से कैरम-शतरंज प्रतियोगिता, शाम 6 बजे से संगीत प्रतियोगिता, 8 मई को सिर्फ महिलाओं और युवती दल के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6 बजे से होंगे। 10 मई को प्राकट्य दिवस में सुबह 7 बजे नेहरूगंज स्थित परशुराम मंदिर में भगवान का पूजन, परशुराम भवन में समाज के चयनित 11 जोड़ों द्वारा भगवान परशुराम जी का महाभिषेक, पालकी यात्रा सुबह 9 बजे परशुराम भवन से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए भवन पहुंचेगी। 10 मई को सीपीई गेट से दोपहर 3 बजे वाहन रैली निकाली जाएगी, जो पूरे शहर का भ्रमण करेगी। शाम 6 बजे महिला मंडल ओर युवती दल द्वारा आयोजित आनंद मेला लगाया जाएगा। 11 मई को शाम 4 बजे शाम 4 बजे परशुराम भवन दूसरी लाइन से प्रारंभ भगवान परशुरामजी की शोभायात्रा दूसरी लाइन परशुराम भवन से निकाली जाएगी, यह शोभायात्रा सराफा बाजार, बड़ा मंदिर, जयस्तम्भ चौक , रेस्ट हाउस के सामने से फ्रेंडस स्कूल पहुंचेगी। समाज द्वारा यहां विप्र शिरोमणि सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। शाम 7 बजे महाआरती एवं प्रसादी वितरण होगा।