अनन्या, कल्याणी, यामनी और अनामिका का चयन मप्र की अंडर-23 टी-20 टीम में

Post by: Rohit Nage

Ananya, Kalyani, Yamani and Anamika selected in Madhya Pradesh Under-23 T-20 team

इटारसी। नर्मदापुरम संभाग की होनहार खिलाडिय़ों अनन्या दुबे, कल्याणी जाधव, यामिनी बिल्लोरे और अनामिका रघुवंशी का चयन मध्य प्रदेश टीम में बीसीसीआई के अंडर -23 टी-20 टूर्नामेंट के लिए हुआ है।

नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन की इन होनहार खिलाडिय़ों का चयन उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर मध्य प्रदेश टीम गल्र्स टी 20 अंडर-23 के लिए हुआ है। मध्यप्रदेश की यह टीम 5 जनवरी से कटक में बीसीसीआई द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने कटक उड़ीसा जायेगी।

उल्लेखनीय बात यह है कि मध्यप्रदेश की इस टीम की कप्तान अनन्या दुबे और उपकप्तान कल्याणी जाधव को बनाया गया है। इन खिलाडिय़ों की उपलब्धि में कोच वर्षा पटेल नर्मदापुरम संभाग, समीर नायक सहायक कोच एमपीसीए और वर्तमान कोच श्वेता मिश्रा एमपीसीए का विशेष परिश्रम एवं योगदान है।

नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन की शानदार उपलब्धियों पर संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल फौजदार, रोहित फौजदार चेयरमैन, मानसेवी सचिव अनुराग मिश्र, उपाध्यक्ष प्रदीप तोमर, राजेश चौरे, सहसचिव योगेश परसाई, कुलभूषण मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनोहर बिल्थरिया, विवेक अग्रवाल अध्यक्ष हरदा जिला संघ, हेमंत गोस्वामी सचिव हरदा जिला संघ, जगेंद्र सिंह तोमर अध्यक्ष, बैतूल जिला संघ, अनिल दीक्षित सचिव, बैतूल जिला संघ, राजेश तिवारी, संजय नाफड़े, कोच सुनील शर्मा, सुनील कालोसिया, नितेश राजपूत, संजय यदुवंशी, वर्षा पटेल, समीर नायक, माधव हरने, दिलीप नामदेव, निर्वेश फौजदार, विशाल शर्मा, अनंत तिवारी, रत्नेश बडग़ूजर सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों ने हर्ष व्यक्त कर अपनी शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!