कोविड सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थगित हो आंगनवाड़ी केंद्र

Post by: Rohit Nage

सांसद ने  उदयप्रताप सिंह ने लिखा कलेक्टर को पत्र
करेली। कोविड-19 कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से जनहित में कुछ समय के लिए स्थिति सामान्य होने तक स्थगित किए जाने क्षेत्रीय होशंगाबाद सांसद उदय प्रताप सिंह (Uday pratap singh) ने कलेक्टर नरसिंहपुर (narsinghpur), होशंगाबाद (hoshangabad), रायसेन (Raisen) को पत्र लिखा है।

पत्र में उल्लेखित किया है कि वर्तमान समय मैं जिले में कोविड-19 कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है। अतएव सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से जनहित में जिले में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों को कुछ समय के लिए स्थिति सामान्य होने तक स्थगित किए जाने कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे, ऐसी अपेक्षा है। पत्र की प्रतिलिपि आवश्यक कार्रवाई हेतु मंत्री महिला बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश को भी प्रेषित की गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!