होशंगाबाद। जिले में कंटेनमेंट क्षेत्र में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों (Anganwadi centers) को छोड़कर शेष आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन 26 जनवरी से शुरू किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ललित डेहरिया (Women and Child Development Officer Lalit Dehria) ने बताया है कि शासन के निर्देशों के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन शुरू किया जा रहा है। उन्होंने समस्त परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया है कि वे कोविड-19 से बचाव हेतु भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रलाय की गाईडलाईन्स का पालन करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन 26 जनवरी से सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने निर्देशित किया है कि आंगनबाड़ी सेवा के पात्र हितग्राहियों को सेवाओं के प्रदायगी की सुनिश्चितता हेतु सघन पर्यवेक्षण एवं निगरानी सुनिश्चित की जाए। साथ ही सेवाओं की प्रदायगी के संबंध में प्रभावी शिकायत निवारण प्रणाली भी विकसित कर शिकायतों का निराकरण करें। आंगनबाडी केन्द्रों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए पूरक पोषण आहार प्रदाय किया जाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा है कि आंगनबाडी केन्द्रों में पूर्व व्यवस्था अनुसार सांझा चूल्हा अंतर्गत संलग्न स्वसहायता समूह के माध्यम से नाश्ता एवं ताजा गर्म भोजन प्रदान करना पुन: प्रारंभ किया जाए। प्रति मंगलवार आंगनबाड़ी केन्द्र पर गर्भवती एवं धात्री माताओं तथा 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों को पूरक पोषण के आहार के रूप में टेक होम राशन वितरित किया जाए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कंटेनमेंट क्षेत्र (Containment Area) के अलावा 26 से शुरू होंगी आंगनबाड़ी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com