– सर्व ब्राह्मण समाज ने दिया पुलिस को ज्ञापन
– एफआईआर नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे
इटारसी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) मप्र के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा (Spokesperson KK Mishra) द्वारा ब्राह्मणों को लेकर की टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में आक्रोश बढ़ गया है। सोशल मीडिया (Social Media) पर प्रवक्ता केके मिश्रा के खिलाफ टिप्पणी लिख भड़ास निकाल रहे।
जगह-जगह ब्राह्मण समाज संगठनों द्वारा ज्ञापन दिए जा रहे। इसी कड़ी में बुधवार को नर्मदापुरम (Narmadapuram) के इटारसी (Itarsi) में भी ज्ञापन दिया गया। जिला सर्व ब्राह्मण समाज (District Sarva Brahmin Samaj) द्वारा सिटी थाने में टीआई रामस्नेही चौहान को ज्ञापन सौंप केके मिश्रा के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई। जिला अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा, नगराध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि केके मिश्रा ने अशोभनीय टिप्पणी कर ब्राह्मण वर्ग का अपमान किया। इससे हमारी धार्मिक भावनाओं आहत हुई। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने जानबूझकर यह टिप्पणी की। उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की जाए। समाज ने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो ब्राह्मण समाज चरणबद्ध आंदोलन करेगा।
ज्ञापन देने के दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष जितेंद्र ओझा, संदेश पुरोहित, नगर अध्यक्ष अशोक शर्मा, गोपाल वाजपेयी, राघवेंद्र पांडेय, मनीष जोशी, संजय बाजपेयी, राकेश दुबे, आलोक दीक्षित, शेलेन्द्र दुबे, राहुल दुबे, कमलेश द्विवेदी, सर्वेश शर्मा, गौरव पांडेय, चिराग परसाई, विकाश पगारे उपस्थित रहे।