इटारसी। बाजार क्षेत्र से सफाई कर्मचारियों की काम नहीं करने की शिकायत मिलने पर सभापति राकेश जाधव ने आज बाजार क्षेत्र का निरीक्षण कर कर्मचारियों को फटकार लगाई।
उन्होंने कहा कि अपना काम जिम्मेदारी से करें, काम में लापरवाही करने वाले कर्मचारी अब घर बैठने की तैयारी करें। जाधव ने बाजार क्षेत्र का निरीक्षण कर रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए साथ में स्वच्छता प्रभारी स्वदेश महोरिया, राहुल घावरी, नरेश घारू को मौजूद थे।