नर्मदापुरम। जिला स्तरीय अंडर-15 बालक वर्ग की स्वर्गीय अनिल परते ट्रॉफी के अंतर्गत बैतूल और हरदा के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बैतूल ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। एमपीसीए ग्राउंड पर जारी इस मैच में विवेक बघेल की घातक गेंदबाजी की बदौलत बैतूल ने पहली पारी के आधार पर 41 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।
हर्षित गौर ने बरपाया कहर
नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव प्रदीप तोमर ने बताया कि बैतूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि, हरदा के गेंदबाज हर्षित गौर की शानदार गेंदबाजी के सामने बैतूल की टीम संघर्ष करती नजर आई। हर्षित ने अकेले 7 विकेट चटकाकर बैतूल की पारी को महज 146 रनों पर समेट दिया।
विवेक बघेल का छक्का, हरदा की टीम ढेर
जवाब में पहली पारी खेलने उतरी हरदा की टीम बैतूल के गेंदबाज विवेक बघेल की फिरकी का सामना नहीं कर सकी। विवेक ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके, जिसके कारण हरदा की पूरी टीम मात्र 105 रनों पर धराशायी हो गई। इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत बैतूल ने पहली पारी में 41 रनों की बढ़त बनाकर मैच पर अपनी पकड़ बना ली है।
मैच के दौरान खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने अनुराग मिश्रा एमपीसीए मैनेजिंग कमेटी सदस्य, राजेश चौरे जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष, संजय नाफड़े सीनियर सिलेक्शन कमेटी चेयरमैन, शफीक खान जूनियर सिलेक्शन कमेटी मेंबर, अंपायर नितेश राजपूत व विष्णु बौरासी, स्कोरर मनोहर बिल्थरिया एवं ग्राउंड स्टाफ मौजूद रहा।








