दीवाली के बाद अन्नकूट उत्सव का आयोजन, गोवर्धन पूजा भी की

Post by: Rohit Nage

Annakoot festival organized after Diwali, Govardhan Puja also performed

सिवनी मालवा। दीवाली के बाद आज अन्नकूट का आयोजन विनीत राठी के निवास स्थान बंसी बिला पर रखा गया। इस अवसर पर फूलों एवं लाइटिंग से सजावट की गई, रंगोली बनाई, लाला का अभिषेक किया, नई पोशाक पहनाई, गोबर से गोवर्धननाथ जी बनाए गए लाला को 56 भोग लगाए गए।

अन्नकूट के अवसर पर फुलझड़ी चकरी पटाखों की आतिशबाजी की गई, भजन एवं कीर्तन किए गए। भजनों में थाली भरकर लाई, खिचड़ो, दीनानाथ मेरी बात।जैसे कई भजनों की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात लाला की महाआरती की गई एवं प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर जगदीश राठी, विनीत राठी, सचिन महेश्वरी, नीरू राठी, स्वाति महेश्वरी, हिमांशु राठी, आयुषी राठी, राजू जाट, वरुण जाट, सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

error: Content is protected !!