इटारसी। वार्ड नंबर 03 में पंडित दीनदयाल (Pandit Deendayal), हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Housing Board Colony) के सभी रहवासियों के संयोग से नीलकण्ठेश्वर मंदिर (Neelkantheshwar Temple) में अन्नकूट महोत्सव (Annakoot Mahotsav) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी ने सहयोग किया।
सभी महिलाओं ने भोजन व प्रसाद बनाकर दिया। समिति के सदस्यों ने मोहल्ले के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।
आयोजन समिति में किशन यादव, प्रवीण शुक्ला, सुनील सोनी, अतुल शुक्ला, राजू बैस, कमल हसले, पप्पू मनवारे, सतीश सोनी, हेमंत सोनी, दीपक मोरिया, कमलेश टिकरिया, सुमित टिकरिया, बंटी गौर आदि शामिल रहे।