श्री गोवर्धन नाथजी हवेली में अन्नकूट का आयोजन रखा गया

Post by: Rohit Nage

Annakoot was organized at Shri Govardhan Nathji Haveli.

सिवनी मालवा। श्री गोवर्धन नाथजी हवेली में आज अन्नकूट का आयोजन किया। वैष्णव विजय अग्रवाल ने बताया अन्नकूट के अवसर हवेली को फूलों एवं लाइटिंग से सजाया। सुबह हवेली में ठाकुर जी के सामने गोबर से श्री गोवर्धन नाथ जी का स्वरूप बनाया।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

हवेली के मुखिया महेंद्र व्यास ने गोवर्धननाथ जी एवं शालिग्राम जी की पूजा अर्चना अभिषेक किया। वैष्णवों ने गोवर्धन नाथ जी की परिक्रमा की। हवेली में सायंकाल को ठाकुर जी के समक्ष छप्पन भोग लगाए। वैष्णवों ने भजन एवं कीर्तन किए। मधुर भजनों पर वैष्णवों ने नृत्य किया। श्री गोवर्धन नाथ हवेली पूरी भक्ति में लीन हो गई। अन्नकूट के अवसर पर मंदिर में आतिशबाजी की गई। ठाकुर जी की महाआरती गाजे बाजे के साथ की गई, तत्पश्चात प्रसादी वितरण किया।

इस अवसर पर विजय अग्रवाल, विनीत राठी, प्रदीप अग्रवाल, गिरीश मोदी, राधारमण खडलोया, हरी खडलोया, पीडी सारडा, जगदीश राठी, सचिन माहेश्वरी, नंदकिशोर व्यास, कल्पना अग्रवाल, नीरू राठी, वंदना अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, लता अग्रवाल, सुधा महेश्वरी, स्वाति महेश्वरी, ज्योति व्यास, पुष्पा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

0 Reviews

Write a Review

error: Content is protected !!