इटारसी। सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल का वार्षिक उत्सव पूर्व छात्रा एवं मंडला एसडीएम शिवाली सिंह तथा नपाध्यक्ष पंकज चौरे के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।
मंडला एसडीएम शिवाली सिंह, नपाध्यक्ष पंकज चौरे एवं स्कूल प्राचार्य सिस्टर पुष्पा, मैनेजर सिस्टर ऐलिस, नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सभापति राकेश जाधव, भरत वर्मा तथा अतिथियों ने द्वीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। ईश वंदना व स्वागत गीत के बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर मंडला शिवाली सिंह ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए बच्चों के माता पिता से आव्हान किया कि वह बच्चों में नैतिक मूल्यों को विकसित करने में सहायक बने एवं उन्हें लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करें। नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक विकास भी जरूरी है, जो इस कार्यक्रम के माध्यम से देखने को मिला। इस दौरान सिस्टर ऐनिस, पालकगण, स्कूल स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन प्राचार्य सिस्टर पुष्पा ने किया।