अनुपम राजन ने जारी किया सारिका के लोकतंत्र पर्व के लोक संगीत को

Post by: Rohit Nage

  • – कलेक्टर के मार्गदर्शन में सारिका की मतदाता जागरूकता गतिविधियां

इटारसी। दीपावली पर्व (Diwali Festival) के बाद आने वाले प्रजातंत्र के महापर्व पर अधिकाधिक भागीदारी के लिये स्वीप आईकॉन सारिका घारू (Sarika Gharu) ने वीडियो गीतों का नया संग्रह तैयार किया है। इन गीतों का विमोचन मुख्य निर्वावन पदाधिकारी अनुपम राजन (Anupam Rajan)ने निर्वाचन सदन में किया।

इस अवसर पर सारिका ने बताया वे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मार्गदर्शन में आयोजित स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मॉडल वीवीपेट (Model VVPAT), कंट्रोल यूनिट (Control Unit) तथा बैलेट यूनिट (Ballot Unit) का प्रदर्शन कर नवमतदाताओं को मतदान प्रक्रिया समझा रही हैं। इसके लिये गीतों, लोकसंगीत आदि रोचक माध्यमों का उपयोग कर रही हैं ।

सारिका ने नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम में अपील की है कि फर्ज निभाने की अभी से कर लीजिये तैयारी, 17 नवंबर को आ रही है आपके मतदान की बारी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!