नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) इंदौर के हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में, नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा को प्रबंध कार्यकारिणी में प्रतिनिधि के तौर पर निर्विरोध निर्वाचित किया है। यह नर्मदापुरम संभाग के लिए एक गौरव का क्षण है। चुनावों में, महानआर्यमन सिंधिया को एमपीसीए का अध्यक्ष चुना है। अनुराग मिश्रा के इस महत्वपूर्ण पद पर चुने जाने से नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन में खुशी और उत्साह का माहौल है।
श्री मिश्रा के निर्वाचन पर, संभाग के अध्यक्ष कपिल फौजदार, चेयरमैन रोहित फौजदार, राजेश चौरे (अध्यक्ष, नर्मदापुरम जिला क्रिकेट संघ), विवेक अग्रवाल (अध्यक्ष, हरदा जिला क्रिकेट संघ), जगेंद्र सिंह (अध्यक्ष, बैतूल जिला क्रिकेट संघ), और अन्य पदाधिकारियों सहित योगेश परसाई, प्रदीप सिंह तोमर, कुलभूषण मिश्रा, राजेश तिवारी, मनोहर बिलथरिया, अनंत तिवारी, संजय नाफड़े, अनिल दीक्षित, हेमंत गोस्वामी, दिलीप नामदेव, माधव हरने, संजय यदुवंशी, सुनील कलोसिया, सुनील शर्मा, अतुल प्रताप सिंह, नीतेश राजपूत, निर्वेश फौजदार, चेतन राजपूत, सफीक खान, सुमित परदेशी, संजीव कैथवास, मोइज मंसूरी, विशाल शर्मा, नीरज गौर, रामकृष्ण चौरे, अंपायर विष्णु बौरासी, इमरान खान, फैजल खान, हरीश हनोतिया, ब्रजेश यादव, और अनिकेत सिंह परमार ने खुशी व्यक्त की है।








