इटारसी। नाला मोहल्ला के भगत सिंह नगर निवासी शेख शाहिद पिता अब्दुल मजीद ने पुलिस को एक आवेदन देकर परख साख सहकारिता मर्यादित में उनके पुत्र के नाम जमा राशि वापस दिलाने की मांग की है। इस दौरान उनके साथ उनके कुछ अन्य साथी भी पहुंचे थे।
टीआई गौरव सिंह बुंदेला को उन्होंने सारी बातें बतायीं और रुपए वापस दिलाने का अनुरोध किया। शाहिद ने बताया कि उनकेे पुत्र शेख अल्फेज के नाम से परख साख सहकारिता समिति में 50,000 रुपए 16 मई 2016 को छह साल के लिए जमा किए थे। छह साल पूर्ण होने के बाद एक लाख रुपए प्राप्त होने थे। लेकिन उनके पुत्र को यह राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।
उन्होंने पता लगया तो पता चला है कि इस संस्था को चलाने वाले शेख मुर्तजा इटारसी छोड़कर कहीं भाग गये हैं। उन्होंने शिकायत दर्ज करके संस्था पर कार्रवाई करने और उनके रुपए वापस दिलाने का अनुरोध किया है।