इटारसी। जागरूक अधिवक्ता मंच इटारसी (Conscious Advocate Manch Itarsi) ने थाना प्रभारी को एक ज्ञापन देकर फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई (Film Producer Leena Manimekalai) निवासी मदुरै (तमिलनाडू) (Madurai (Tamil Nadu), ) के द्वारा हिन्दू धार्मिक भावनाओं एवं विश्वास को आहत कर धार्मिक उन्माद फैलाने लोकशांति को भंग कर लोक रिष्टी कारक करने के लिये उवलित करते हुये भड़काने पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
जागरुक अधिवक्ता मंच इटारसी के सदस्यों ने कहा कि सुश्री लीना मणिमेकलाई निवासी मदुरै (तमिलनाडू) ने विगत दिनों पूर्व एक डाक्यूमेंट्री फिल्म काली (Documentary Film Kali) के नाम से बनाई है। इसमें मां काली जो कि हिन्दू धर्म के आराध्य देवी है एवं हम सब उनके उपासक हैं एवं उनसे प्रेरणा लेकर अपने दैनिक जीवन में अच्छे कृत्य करते हैं, उनकी पूजा अर्चना करते हैं, उनमें अपना पूर्ण धार्मिक विश्वास एवं आस्था रखते हैं। उनको साआशय अपमानित कर हम हिन्दू धर्मावलंबियों को उद्वेलित क्षुब्ध व हमारी नजर में हमारी आराध्य देवी काली की छवि को खराब करने के आशय से मां काली की वेश भूषा में जानबूझकर काली फिल्म का आपत्ति जनक पोस्टर (Poster) जारी किया गया है जिसमें उन्हें सिगरेट पीता हुआ दिखाया है एवं हिन्दू धर्मावलंबियों द्वारा उक्त पोस्टर का विरोध करने पर उन्हें सआशय अपमानित कर उद्वेलित व क्षुब्ध करने के आशय से पुन: हिन्दू धर्म के आराध्य शंकर एवं पार्वती (Shankar and Parvati) को सिगरेट पीते हुये दिखाया गया है।
अधिवक्ताओं ने पुलिस से निवेदन किया है कि फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करते हुये उनके द्वारा समाज में फैलाई जा रही गंदगी एवं अशांति को रोकने उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करते हुये उन्हें दंडित कराएं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
डाक्यूमेंट्री काली की निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ पुलिस में आवेदन


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com