शासकीय कन्या शाला पुरानी इटारसी में तैयार हो रहे भविष्य के धनुर्धर

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी (Government Girls Higher Secondary School Old Itarsi) में भविष्य के धनुर्धर तैयार किये जा रहे हैं। आज से लोक शिक्षा संचनालय मध्यप्रदेश भोपाल (Directorate of Public Education Madhya Pradesh Bhopal) के निर्देशानुसार इटारसी के नोडल खेल सेंटर (Nodal Sports Center) शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी (Itarsi) में तीरंदाजी (Archery) का निशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।

प्रशिक्षण खेल की बारीकियों को सिखाने के लिए सीनियर नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट गुंजन शर्मा (Senior National Gold Medalist Gunjan Sharma) को कोच (Coach) के रूप में आमंत्रित किया है। कोच गुंजन शर्मा इटारसी शहर एवं आसपास के बच्चों को तीरंदाजी के गुण सिखा रही हैं। प्रशिक्षण में शासकीय कन्या पुरानी इटारसी, शासकीय बालक इटारसी (Government Boys Itarsi), सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल (St. Joseph’s Convent School), शासकीय हाई स्कूल भीलाखेड़ी (Government High School Bhilkhedi), माध्यमिक शाला पुरानी इटारसी (Middle School Old Itarsi)के बच्चों सहित शहर के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के बच्चे भाग ले रहे हैं।

प्रशिक्षण सह संयोजक एवं प्रशिक्षक अश्वनी मालवीय ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर सुबह 7 से 9 तक संचालित किया जाता है, जिसमें बच्चों को सामान्य व्यायाम खेल के साथ-साथ विशिष्ट व्यायाम एवं उन्हें खेल कौशल के गुण सिखाए जा रहे हैं जिससे वे स्थानीय स्तर से जिला संभाग राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्तम खेल का प्रदर्शन कर सकें। यह प्रशिक्षण 5 जून तक चलेगा। इसी बीच बच्चों के बीच अंतर प्रतिस्पर्धा कराई जाएगी जिससे उनका मनोबल और खेल में विकास भी होगा।

विद्यालय संयोजक श्रीमती शोभा दीवान ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को भारतीय धनुष के साथ-साथ विदेशी रिकर्व धनुष का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों के स्वास्थ्य, खिलाडिय़ों बच्चों को दी जाने वाली कैलोरी, भजन एवं ऊंचाई पर व्याख्यान का प्रयास भी जारी है। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम (Joint Director Public Instruction Narmadapuram) एवं जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer), जिला खेल अधिकारी (District Sports Officer) द्वारा उपरोक्त खेल प्रशिक्षण सतत निरीक्षण किया जाएगा ताकि प्रशिक्षण में कोई कोताही न बरती जाए।

प्रशिक्षण में सहयोग के लिए अर्पण दुबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोलरिया, मनीष कोलते रियान इंटरनेशनल स्कूल भोपाल एवं राकेश बावरिया सेंट पॉल स्कूल नर्मदा पुरम ग्राउंड में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण में विशेष तकनीकी सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!