शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

गर्ल्स हासे स्कूल पुरानी इटारसी में आर्चरी, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

इटारसी। राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) के अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी में आज आर्चरी, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। मुख्य अतिथि एसडीओ राजस्व टी प्रतीक राव (SDO Revenue T Pratik Rao) ने धनुष से तीर चलाकर आर्चरी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

बतौर मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि बालिका हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और उच्च मुकाम हासिल कर रही हैं। उन्होंने तीरंदाजी की छात्राओं को हर संभव सहायता करने की बात कही। इस अवसर पर अश्वनी मालवीय (Ashwani Malviya), श्रीमती पूनम मौर्या (Mrs. Poonam Maurya), श्रीमती मीना गाठले (Mrs. Meena Gathle), शरद दीक्षित (Sharad Dixit), रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती अर्चना बस्तवार (Mrs. Archana Bastwar) एवं श्रीमती राखी मौर्य (Mrs. Rakhi Maurya) रहीं। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला (Mrs. Deepti Shukla) प्रभारी परियोजना अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अंतर्गत आज तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी में कराया, जिसमें तीरंदाजी, रंगोली एवं चित्रकला की प्रतियोगिता शामिल हैं। प्रतियोगिता उपरांत विजेता छात्र-छात्राओं को एवं मेघावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

इनको किया पुरस्कृत

तीरंदाजी प्रथम स्थान कीर्ति यादव, द्वितीय सृष्टि मालवी, तृतीय स्थान आशु जायसवाल, मेघावी छात्रों में माया गावंडे स्वर्ण पदक विजेता, अंजलि मेहरा स्वर्ण पदक विजेता, मुस्कान कश्यप रजत पदक विजेता, पेंटिंग प्रतियोगिता में जयश्री प्रथम, पलक बुलबुल द्वितीय, अनुषा अहिरवार तृतीय, रंगोली प्रतियोगिता में पलक पटेल प्रथम, प्राची सोनी द्वितीय, अल सफा बानो तृतीय को पुरस्कार प्रदान किये।

कार्यक्रम में प्राचार्य सपना गिरधारी, अश्वनी मालवीय, एसके अहिरवार, महिला बाल विकास की टीम दीप्ति शुक्ला, हिना खान, मीन गाठले, पूनम मौर्या, अर्चना बस्तवार, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं सदस्य एवं खेल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!