इटारसी। शासकीय सीएम राइज विद्यालय सुखतवा (Government CM Rise Vidyalaya Sukhtawa) ब्लॉक केसला से कु आर्ची मालवीय (Ku Archi Malviya) पिता प्रदीप मालवीय (Pradeep Malviya) निवासी सुखतवा कक्षा 11 वी की छात्रा ने जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा (Jawahar Navodaya Vidyalaya Pawarkheda) में आयोजित जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव में सहभागिता की थी। सत्र 2024-25 में कु आर्ची मालवीय कक्षा 12 वी में अध्यनरत है।
प्राचार्य प्रदीप सिंह राजपूत (Principal Pradeep Singh Rajput) ने बताया कि जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव में छात्रा का चयन गुजरात के बडऩगर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हेतु हुआ है, जहां समस्त गतिविधियां जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के नवाचारों से रूबरू कराने हेतु 5 दिवसीय आवासीय उत्सव का आयोजन 10 अगस्त से 15 अगस्त तक होना है। आर्ची मालवीय जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
प्राचार्य प्रदीप सिंह राजपूत ने बताया कि गत वर्ष 17 विद्यार्थियों द्वारा वालीबाल, क्रिकेट एवं अन्य विधाओं में राज्य स्तरीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया था। पढ़ाई के क्षेत्र में मनीष धुर्वे कक्षा 10 वी में 94 प्रतिशत और कक्षा 12 वी में पलक साहू ने 91 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।