इटारसी। यदि सबकुछ योजना अनुसार चला तो दो दिन में सुखतवा नदी (Sukhtawa River) पर बेली ब्रिज (Bailey Bridge) बनकर तैयार हो जाएगा। आर्मी की इंजीनियरिंग टीम (Army Engineering Team) ने सुखतवा नदी पर बेली ब्रिज बनाने का काम प्रारंभ कर दिया है, और इसके शनिवार तक पूर्ण हो जाने की उम्मीद की जा रही है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub-Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) के अनुसार सेना की टीम ने बेली ब्रिज बनाने का काम प्रारंभ कर दिया है, और अगले दो दिन में इसके बनकर तैयार करने की उम्मीद है। बताया जाता है कि आर्मी के आफिसर्स (Indian Army Officers) की एक टीम कल सुखतवा पहुंचने वाली है। दिल्ली (Delhi) से आने वाली इस टीम के लिए हैलीपेड बनाने का काम भी किया जा रहा है। सेना का हेलीकाप्टर कहां उतरेगा, फिलहाल पता नहीं लेकिन, आसपास ही हेलीपैड बनाया जाएगा। आर्मी की दिल्ली से आने वाली टीम भी बेली ब्रिज के लिए जगह देखेगी और तकनीकि तौर पर सुझाव देगी।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने तवा बांध (Tawa Dam) के बैकवाटर (Backwater) के कारण नयाब्रिज पानी में डूब जाने के कारण इस ब्रिज से यातायात (Traffic) पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। यातायात बंद होने जाने से सैंकड़ों वाहन तीन दिन यहां फंसे रहे थे, जिन्हें किसी तरह से निकाला गया है। यह मार्ग बंद हो जाने से केसला ब्लाक के ग्रामीणों को भी परेशानी हो रही है, क्योंकि स्कूल, कालेज, छात्रावास और कुछ कारोबारी प्रतिष्ठान भी पुल के इस ओर है, जहां रोज ही सुखतवा के लोगों को आना-जाना होता है। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा में है और ज्यादातर गांव केसला और इसके आसपास हैं जिन्हें चिकित्सा संबंधी जरूरतों के लिए इसी केन्द्र पर निर्भर रहना होता है। यातायात बंद होने से वे चिकित्सा सुविधा से महरूम हो रहे हैं। केसला पुलिस को भी कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए इसी ब्रिज को क्रास करके सुखतवा पहुंचना होता है, ब्रिज बंद हो जाने से स्थिति बिगडऩे की संभावना है।
इन्हीं सब बातों को देखते हुए प्रशासन को इस ब्रिज को जल्द पूरा करना है, अत: आर्मी की टीम ने आज से बेली ब्रिज बनाने का काम प्रारंभ कर दिया है। बताया जाता है कि बेली ब्रिज को पहले से तैयार किया जाएगा और उसके सारे पाट्र्स जोडऩे के बाद इसे नदी के दोनों छोर पर रखकर जोड़ दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि शनिवार तक यह काम पूर्ण हो जाएगा।