शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल विजेता बने अर्पण

इटारसी। शिक्षा विभाग (Education Department) द्वारा विभागीय अधिकारी कर्मचारी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सीहोर (Sehore) में 14 जनवरी से चल रही कबड्डी (Kabaddi), वॉलीबॉल (Volleyball), एथलेटिक्स (Athletics) की महिला एवं पुरुषों की नर्मदा पुरम संभाग (Narmada Puram Division) की अधिकारी कर्मचारियों की टीम के अर्पण दुबे (Arpan Dubey) ने गोला फैक (Gola Faik) में मध्य प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर नर्मदा पुरम संभाग को पहले सिल्वर मेडल (Silver Medal) दिलाने में सफलता दिलाई है।

महिलाओं की कबड्डी पुरुषों की वॉलीबॉल और पुरुषों की कबड्डी टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। अर्पण दुबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोलरिया, विकासखंड नर्मदा पुरम के खेल शिक्षक हैं। अर्पण ने विकासखंड, जिला एवं संभाग स्तर पर भी स्वर्ण पदक जीतकर नर्मदा पुरम संभाग के अधिकारी कर्मचारियों की टीम में अपना स्थान बनाया था और 2024 के अधिकारी कर्मचारी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सिल्वर मैडल विजेता बनकर नर्मदा पुरम संभाग का नाम रोशन किया है।

अर्पण दुबे के सिल्वर मैडल प्राप्त करने पर एवं अन्य टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने पर श्रीमती भावना दुबे संयुक्त संचालक, निर्मल केलिव उपसंचालक, एसपीएस बिसेन जिला शिक्षा अधिकारी, श्रीमती इंदु बचले, श्रीमती रत्ना जैन, गजेंद्र सुराजिया, वंदना रघुवंशी, बख्तावर खान, अश्वनी मालवीय, धर्मेंद्र पवार, रामनिवास जाट, संदीप सिंह, देवेंद्र सुलेखिया सहित नर्मदा पुरम संभाग के व्यायाम शिक्षकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!