- आरपीएफ-जीआरपी की संयुक्त टीम की कार्रवाई, 22,800 मूल्य की शराब बरामद
भोपाल। रेल सुरक्षा बल द्वारा रेल परिसर में असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु ऑपरेशन सतर्क अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 30 मई 2025 को भोपाल पोस्ट की आरपीएफ टीम और जीआरपी की संयुक्त कार्यवाही में एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र उपाध्याय एवं सर्वेश सिंह तथा जीआरपी के प्रधान आरक्षक कल्याण द्वारा बीना आउटर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। जांच के दौरान उक्त व्यक्ति के पास रखे दो पिठ्ठू बैग (गुलाबी रंग) से 19 बोतल अंग्रेजी शराब (ब्रांड : रॉयल स्टैग, प्रत्येक 750 एमएल, कुल 14.250 लीटर) बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 22,800 रुपए आंकी गई।
पूछताछ में आरोपी ने शराब के संबंध में किसी भी प्रकार का वैध लाइसेंस अथवा कागजात प्रस्तुत नहीं किया। आरोपी की पहचान रोशन कुमार राम, निवासी नई दिल्ली के रूप में हुई। उक्त मामले में जीआरपी ने मौके पर कार्यवाही करते हुए समस्त शराब जब्त की तथा आरोपी के विरुद्ध थाना जीआरपी भोपाल में अपराध के तहत धारा 34 मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत कार्यवाही की है।