इटारसी। नगर के आसफाबाद (Asafabad) क्षेत्र में स्थित विनायक कालोनी (Vinayak Colony) में करीब सौ फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर (Mobile Tower) पर शराब के नशे में एक युवक चढ़ गया था, वह ऊपर ही टॉवर पर इधर-उधर चलता-फिरता रहा और नीचे लोगों की सांस अटकी रही। वह ऊपर से सुसाइड (Suicide) करने को धमकाता रहा। करीब आधा घंटे इसका ड्रामा चला और जब उसका नशा उतरना शुरु हुआ तो वह भी नीचे उतर आया।
टॉवर पर चढ़ा युवक सुसाइड करने धमकाता रहा और नीचे खड़े युवक के परिजन उसे आत्महत्या नहीं करने के लिए समझाते रहे। बाद में युवक टावर से सुरक्षित खुद उतर गया। युवक का नाम संदीप भाट बताया जा रहा है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जब तक चढ़ी थी शराब, टॉवर पर चढ़ा था, फिर खुद उतर आया


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com