इटारसी। पांच दिवसीय होली उत्सव की शुरुआत शुक्रवार से हुई। होली उत्सव के दौरान शहर और गांवों में जमकर रंग-गुलाल उड़ाया है, परंपरागत फाग गीत गाकर भी त्योहार मनाया। ग्राम खटामा में होलिका दहन के बाद ग्रामीणों ने एकदूसरे को बधाई दी और फाग गीत गाकर परंपरा निभाई। इस दौरान ढोल-मंजीरों की थाप पर नृत्य भी किये गये।
गांव में होली के लिए प्रत्येक घर से लकड़ी-उपले लाये जाते हैं, फिर होली की स्थापना की जाती है, गांववाले होलिका दहन करके उत्सव मनाते हैं। जलती होली के अंगारों पर पानी गर्म करके नहाने से कुछ रोग दूर होने की कहावतों के चलते इस परंपरा को भी ग्रामीणों ने निभाया फाग मंडल में नारायण बाबरिया, डोरीलाल चीचाम, विनोद वारिवा, गोवर्धन कलमे, सुरेश मेहरा, शंकर उईके, सुधराम कलमे, प्रकाश नागले, राधिका कावरे, दीपक पाल, दिलीप गज्जाम, सेतन उईके आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।
पुलिस का आभार जताया
नर्मदापुरम पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने होली के अवसर पर प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा की गई शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन एवं पुलिस का आभार माना है। उन्होंने कहा कि इटारसी में होली का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। 13 मार्च की सुबह से लेकर 14 मार्च की देर रात्रि तक पुलिस कर्मी चप्पे चप्पे पर तैनात रहे। रमजान के मौके पर जुम्मे की नमाज भी प्रत्येक मस्जिद में शांतिपूर्वक ढंग से हो गई। अनुविभागीय दंडाधिकारी टी प्रतीक राव, तहसीलदार शक्ति चौहान, एसडीओ पुलिस वीरेंद्र मिश्र, थाना प्रभारी गौरव बुंदेला और पूरी टीम ने शांतिपूर्ण ढंग से होली एवं जुम्मे की नमाज भी शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराई।