इटारसी। जूनियर बालक राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए नर्मदापुरम जिला फुटबाल संघ के नव जागृति फुटबॉल क्लब, न्यूयार्ड से आशीष मालवीय का चयन किया गया। मध्य प्रदेश फुटबॉल टीम के चयन के लिए सिवनी छपारा में पिछले 25 दिनों से राष्ट्रीय कैंप का आयोजन किया जा रहा था।
कैंप में मध्य प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 73 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इनमें से 30 खिलाडिय़ों का चयन कैंप के लिए किया था। 30 खिलाडिय़ों का कैंप पिछले 25 दिनों से मध्य प्रदेश के 2 कोचों द्वारा संचालित किया जा रहा था। उन दोनों कोचों ने 30 में से 20 खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय टीम के लिए किया। इस कैंप में नर्मदापुरम के दो खिलाडिय़ों को रखा था, जिसमें नमन चौधरी और आशीष मालवीय थे। अंतिम 20 में आशीष मालवीय का चयन मध्य प्रदेश राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए किया।
आशीष मालवीय के चयन पर फुटबॉल संघ के विष्णु शंकर पांडे, सत्यम अग्रवाल, सतीश सांवरिया, अश्वनी मालवीय, नवनीत कोहली, कपिल फौजदार, राकेश जाधव, प्रीतम तिवारी, मूलचंद रैकवार, प्रीतम पुरविया, सुमित कनौजिया, कमल ठाकुर, उद्धव राजपूत, जीतेंद्र रैकवार, चिन्ना राव, भागवत सिंह, भूषण कनौजिया, प्रदीप प्रजापति, अरविंद ठाकुर, मनोज मालवीय एवं समस्त फुटबॉल खिलाडिय़ों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बालाघाट में मध्य प्रदेश का प्रथम मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा।








