इटारसी। कायाकल्प अभियान (Kayakalp Abhiyan) के तहत शहर की प्रमुख सड़कों के उन्नयन (डामरीकरण) कार्य का निरीक्षण नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure) ने पार्षदों के साथ किया। इस दौरान पार्षद जिमी कैथवास (Jimmy Kaithwas), अमित विश्वास (Amit Vishwas), कुंदन गौर (Kundan Gaur), शुभम गौर (Shubham Gaur), भाजपा युवा नेता रौनक मालवीय (Raunak Malviya), पत्रकार बसंत चौहान (Basant Chauhan) मौजूद थे। दोपहर में एमजीएम कालेज (MGM College) रोड पर डामरीकरण का निरीक्षण किया। शहर में लगभग 15 किलोमीटर लंबाई की विभिन्न सड़कें 2.5 करोड़ रुपए से उन्नयन हो रही हैं।
इन सड़कों का होगा डामरीकरण
- बाजार क्षेत्र की प्रमुख सड़कें देना बैंक से आरएमएस चौराहा।
- लाइन एरिया की सड़कें।
- बोरतलाई रोड से सरस्वती स्कूल होकर विश्वनाथ टाकीज चौराहा।
- आजाद पंजा चौराहे से बालाजी मंदिर चौराहा।
- राज टाकीज से मेहरागांव नदी तक नाला मोहल्ला।
- श्रीराम मेडिकल से सनखेड़ा नाका तक।
- तवा कॉलोनी गेट से एसडीएम कार्यालय तक।
- सोना सांवरी से रेलवे स्टेशन तक।
- देवल मंदिर क्षेत्र।
- सूरज गंज चौराहे से एमजीएम कॉलेज होते हुए रेलवे अंडरपास तक हाइवे तक।
- शहर की अन्य प्रमुख सड़कें।