इटारसी। अब जनजातीय विभाग के स्कूलों में फेस आईडी से उपस्थिति दर्ज करायी जाएगी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरोटा में भी यह सुविधा प्रारंभ कर दी गई है।
आदिवासी केसला विकासखंड के लगभग आधा दर्जन शासकीय स्कूलों में फेस आईडी से प्रतिदिन की उपस्थित स्टाफ के द्वारा दर्ज कराई जा रही है।
संभागीय आयुक्त नर्मदा पुरम एवं संभागीय उपायुक्त अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्य विभाग के निर्देश अनुसार फेस आईडी मशीन द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरोटा में उपस्थित प्रारंभ की गई।