इटारसी। चोर पुन: सक्रिय हो गये हैं, वे मौके की तलाश में आपके आसपास ही घूमते हैं और आपने जरा सी भी लापरवाही की, आपका कीमती सामान उड़ा सकते हैं। अभी कुछ दिन पूर्व ही मेहरागांव (Mehragaon) से कांक्रीट मशीन (Concrete Machine) उड़ा ली तो कृषि उपज मंडी (Agricultural Produce Market) से एक बाइक (Bike) चोरी हो गयी है। ये दोनों घटनाएं एक ही दिन की हैं। पुलिस (Police) के अनसार शहर से सटे ग्राम मेहरागांव से चोरों ने कांक्रीट मशीन उड़ा ली। फरियादी दीपक विता सुरेश बहारे 35 वर्ष ने चोरी गई मशीन की कीमत 70 हजार रुपए दर्ज करायी है। इसी तरह कृषि उपज मंडी परिसर से अनिल पिता फूलचंद करोचे 45 वर्ष, निवासी सीताडोंगरी थाना बीजादेही बैतूल (Police Station Bijadehi Betul) की बाइक एमपी 48, एमजेड 6171 अज्ञात ने उड़ा ली। फरियादी ने बाइक की कीमत 60 हजार रुपए बतायी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सावधान! आपके कीमती सामान पर है चोरों की नजरें


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com