इटारसी। कृषि उपज मंडी प्रांगण (Agricultural Produce Market Courtyard) में आज से नीलामी (Auction) कार्य बंद हो गया है। अब 4 अप्रैल सोमवार से ही पुन: अनाज की खरीदी का काम प्रारंभ होगा।
कृषि उपज मंडी समिति (Agricultural Produce Market Committee) की ओर से बताया गया है कि व्यापारी एसोसिएशन (Traders Association,) के ज्ञापन के अनुसार 31 मार्च एवं 1 अप्रैल को लेखाबंदी होने से नीलामी कार्य बंद रहेगा। 2 अप्रैल को शासकीय अवकाश और 3 को रविवार होने से मंडी में इन चार दिनों में नीलामी कार्य बंद रहेगा। अब सोमवार 4 अप्रैल से ही पुन: नीलामी कार्य प्रारंभ होगा।