शनिवार से पांच दिन बंद मंडी में नहीं होगी नीलामी

Post by: Poonam Soni

Diwali holiday will remain for six days in agricultural produce market

इटारसी। शनिवार से बुधवार तक पांच दिन कृषि उपज मंडी परिसर (Krasi Upaj Mandi)में नीलामी कार्य नहीं होगा। मंडी सचिव ने बताया कि द्वितीय शनिवार के बाद रविवार, सोमवार 12 अप्रैला को अमावस्या, मंगलवार 13 को गुड़ी पड़वा, बैशाखी, बुधवार 14 अप्रैल को डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती होने से मंडी परिसर में नीलामी कार्य नहीं होगा। सचिव उमेश बसेडिय़ा शर्मा (Secretary Umesh Basedia Sharma) ने किसानों से अनुरोध किया है कि 10 अप्रैल शनिवार से 14 अप्रैल बुधवार तक अपनी उपज कृषि उपज मंडी में विक्रय के लिए नहीं लायें। 14 अप्रैल गुरुवार से किसान अपनी उपज साफ एवं स्वच्छ करके विक्रय हेतु लेकर आयें एवं उपज का अधिकतम मूल्य प्राप्त करें। मंडी परिसर में मास्क, गमछा अनिवार्य लगाकर आएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने बताया कि अपर मुख्य सचिव मप्र शासन गृह विभाग भोपाल के आदेश से 7 अप्रैल से 31 जुलाई तक माह के प्रत्येक शनिवार और रविवार को कार्यालय/नीलामी कार्य बंद रहेगा।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!