नुक्कड़ नाटक द्वारा समाज में जागरूकता का प्रयास

Post by: Aakash Katare

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (National Service Planning Unit) की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरुकता का प्रयास किया।

एनएसएस दिवस (NSS Day) के उपलक्ष्य में शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी (Government Girls College Itarsi) की रासे योजना की इकाई ने महाविद्यालय परिसर में नुक्कड़ नाटक अमिनीत किया गया। नाटक का उद्देश्य समाज को स्वच्छता एवं शिक्षा के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर प्राचार्य आरएस मेहरा (Principal RS Mehra) एवं सभी वरिष्ठ प्राध्यािपक (senior professor) उपस्थित थे।

महाविद्यालय रासे की छात्राओं ने समाज में व्याप्त बुराइयों नशा, बाल विवाह, दहेज प्रथा, की रोकथाम का संदेश दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!