नर्मदापुरम। शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय (Government Home Science College) में जिला निर्वाचन एवं एनएसएस ( NSS) इकाई के सहयोग से डॉ. श्रीमती कामिनी जैन के मार्गदर्शन में निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं ने मतदान के प्रति रुचि एवं जागरूकता संबंधी जानकारी प्राप्त करने हेतु खेल गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें ईवीएम (EVM) एवं वीवीपैट (VVPAT) से परिचय कराना तथा ईवीएम की मजबूती एवं विश्वसनीयता तथा इसके प्रयोग से चुनाव प्रक्रिया में प्रमाणिकता बनी रहती है। यह खेल में दर्शाया गया।
प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन द्वारा छात्राओं को मतदाता के रूप में पंजीकृत करने तथा इसके उपरांत चुनाव में सोच समझकर भागीदारी करने तथा हर वोट महत्वपूर्ण है और कोई मतदाता ना छूटे की संस्कृति पर जोर दिया गया। यह गतिविधि विद्यार्थियों को अपना वोट का महत्व समझने में निश्चित ही सहायक होगी। मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग के लिए परिसर दूत अंशिका गुप्ता बीए सैकंड एवं पूजा गोस्वामी बीएससी सैकंड का विशेष सहयोग रहा मतदाता जागरुकता गतिविधि अंतर्गत कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रीना मालवीय, डॉ हर्षा चचाने एवं डॉ श्रीकांत दुबे डॉ अनिल रजक एवं महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।
खेल गतिविधियों के माध्यम से मतदान के प्रति किया गया जागरूक


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







