बजरंग दल का आग्रह, विक्रय उपरांत बची मूर्तियां बाजार में न छोड़े मूर्ति विक्रेता

Rohit Nage

Bajrang Dal's request, idol sellers should not leave the idols left after sale in the market.

इटारसी। विश्व हिन्दू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और बजरंग दल (Bajrang Dal) जिला एवं नगर समिति ने आज गणेश प्रतिमाओं (Ganesh idols) के विक्रेताओं से कहा है कि वे बची हुई मूर्तियां अपने साथ वापस ले जाएं, बाजार में ही छोडक़र न जाएं। मूर्तियां वहीं छोडक़र जाने से हिन्दु भावनाओं को ठेस पहुंचती है।

आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला एवं नगर समिति ने गणेश प्रतिमा विक्रेताओं की दुकान पर पहुंचकर निवेदन किया कि मूर्ति विक्रय उपरांत बची हुई शेष मूर्तियों को जिस स्थान पर विक्रय कर रहे हैं, उस स्थान पर छोडक़र न जायं,े अपने साथ लेकर जायें। पूर्व में देखा है कि मूर्ति विक्रेताओं द्वारा गणेश प्रतिमा को यहां वहां अन्यत्र जगह पर रखकर छोड़ दिया जाता था, जिससे हमारे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचती थी। इस हेतु विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला एवं नगर टीम ने मूर्ति विक्रेताओं से आग्रह किया कि शेष बची हुई मूर्तियों को विसर्जित कर दें।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री चेतन राजपूत, जिला प्रचार प्रचार प्रमुख अनूप तिवारी, नगर कार्यअध्यक्ष महेश बलेचानी, नगर उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, नगर संयोजक बजरंग दल संदीप यदुवंशी, अनिरुद्ध चंसोरिया, यश शर्मा, संदीप चौरे, देवांश भगोरिया, आकाश मेहरा सहित अन्य कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!